होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

इंस्टाग्राम पर लड़की के मदद का मैसेज देख बचाने गए दो युवक, मदद करना पड़ा भारी 

इंस्टाग्राम पर लड़की के मदद का मैसेज देख बचाने गए दो युवक, मदद करना पड़ा भारी 

BHILAI: छत्तीसगढ़ के भिलाई में दो युवकों को मदद करना भारी पद गया, दरअसल मामला 24 सितंबर की रात करीब 10 बजे इंस्टाग्राम का है जिसपर लड़की ने किसी युवक को "i need your help" की उस मैसेज को देख दो युवक लड़की को बचाने पहुंचे तो लड़की अपने चार अन्य साथियों से मिलकर उन दो युवकों को चाक़ूबाज़ी से मरवाने लगे. तभी दोनों युवको के और भी दोस्त वहां आये तो आरोपी भाग गए और दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

दोनों के पहुंचते ही लड़की कार के पास आई तो सौरभ ने उतरकर उससे बात करना शुरू कर दिया। शुभम ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान चारों लड़कों ने हाथ-घूंसों, बीयर की टूटी बोतल और चाकू से सौरभ पर हमला कर दिया। यह देखकर शुभम भी कार से उतरा और बीच बचाव करने लगा। आरोप है कि इस पर लड़कों ने उसे गालियां देते हुए ओवर ब्रिज से नीचे धकेलने की कोशिश की। साथ ही लड़की से कहा कि अपने कपड़े फाड़ दे। दोनों पर केस करेंगे। 

फ़िलहाल पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा है जिसमे से मुख्य आरोपी लड़की सारा, उसके साथी खुशहाल मरकाम, और एक नाबालिग को पकड़ा गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 


संबंधित समाचार