Jabalpur breaking : हाथों में हथकड़ियां पहनकर छात्र कर रहे विरोध प्रदर्शन 

Jabalpur breaking : हाथों में हथकड़ियां पहनकर छात्र कर रहे विरोध प्रदर्शन 

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छात्र संगठन एक अलग ही अंदाज में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बहार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। सभी छात्र हाथों में हथकड़ियां पहनकर विरोध जता रहे है।छात्र संगठन ने शिक्षा माफिया को संरक्षण देने वाले अधिकारियों पर कार्यवाई करने की मांग की है। 

आपको बता दें कि यह पूरा मामला जबलपुर के थाना ओमती स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बताया जा रहा है। जहां एमपीएसयू छात्र संगठन जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। दरअसल स्टूडेंट्स ने ब्रिटिश फोर्ट स्कूल पर आरोप लगाया कि स्कूल को सिर्फ 8वीं कक्षा तक संचालित करने की परमिशन है लेकिन 12वीं तक कक्षाएं चल रहे है। 

इस मामले में छात्र नेताओं का कहना है कि उन्होंने स्कूल के मालिक अनुराग सोनी खिलाफ पहले भी आवाज उठाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि स्कूल पर कार्रवाई करने के बदले स्टूडेंट यूनियन पर ही एफआईआर दर्ज करवा दी गई थी। जिसके बाद छात्र नेता कैदी की वेशभूषा और हाथ में हड़कड़ी लगाकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहीं छात्र नेताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई करने की मांग की है। 


संबंधित समाचार