रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की परिवार वालों ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेमी प्रेमिका के बुलाने पर इंदौर से रतलाम पहुंचा था। इस दौरान लड़की के घरवालें दोनों को साथ देखा आग बबूला हो गए और फिर नाबालिग प्रेमी को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
रतलाम के नामली थाने के मेवासा गांव का मामला
इधर, आयुष मालवीय की मौत से आक्रोशित परिजनों ने लड़की के घरवालों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस से कड़ी से कड़ी करवाई की मांग। परिवार वालों का कहना है कि लड़की ने उसे फोन करके मिलने बुलाया था। जिसकी वजह से युवक रात में ही इंदौर से 150 किमी दूर बाइक से लड़की के गांव पहुंच गया। जहां लड़की के घरवालों ने उसे रस्सी से बांधकर पीटा फिर सिर मुंडवाया दिया। जिसकी वजह से उसकी जान चली गई। यह पूरा मामला रतलाम के नामली थाने के मेवासा गांव का है।
एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता की मांग
इधर, बच्चे की मौत से आक्रोशित परिवारों ने लड़की के घरवालों के खिलाफ न सिर्फ शिकायत की बल्कि आज शव को फोरलेन पर रख जाम लगा दिया। वे आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग कर रहे थे। साथ ही मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए आर्थिक सहायता की मांग भी की। अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने प्रदर्शन खत्म किया। वही पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।