होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Ujjain News खिड़की से आया जहरीला धुआं, छात्रावास की 15 बालिकाएं अस्पताल में भर्ती

Ujjain News खिड़की से आया जहरीला धुआं, छात्रावास की 15 बालिकाएं अस्पताल में भर्ती

राहुल यादव, उज्जैन : उज्जैन जिले के महीदपुर में रविवार देर रात कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पहली मंजिल पर रह रही कई छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। छात्राओं ने गले में जलन, आंखों में चुभन और लगातार उल्टी की शिकायत की। कुछ ही मिनटों में हालत बिगड़ती देख छात्रावास स्टाफ ने बिना देर किए सभी को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम करीब दो घंटे तक लगातार इलाज करती रही।

कैसे फैला धुआं? 

मिली जानकारी के अनुसार, छात्राओं ने बताया है कि खिड़की से अचानक जहरीला धुआं अंदर आया, जिसके बाद उन्हें परेशानी महसूस होने लगी। यह घटना रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच की बताई जा रही है। छात्रावास की अन्य बच्चियों और रसोई में काम करने वाली महिला ने भी पुष्टि की कि बाहर दशहरा मैदान के पास से कुछ वाहन गुजर रहे थे और धुआं उन्हीं के बाद अंदर आया।

बालिकाओं की हालत स्थिर

घटना की सूचना मिलते ही महीदपुर पुलिस, एसडीएम अजय हिंगे, एसडीओपी जेंडेन लिंगर जप्पा, क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन तथा अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। एसडीएम अजय हिंगे ने बताया कि बीमार 15 बच्चियों में से 11 को एक वार्ड में और 4 को अलग वार्ड में भर्ती किया गया, जिन्हें अधिक परेशानी थी। फिलहाल सभी बच्चियां सुरक्षित हैं और उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि किसी को रेफर करने की जरूरत नहीं है, जिनको ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, उन्हें तुरंत उपलब्ध करा दिया गया। अभिभावकों को भी जानकारी दे दी गई है।

छात्रावास में 150 से अधिक बच्चियां

कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में करीब 150 छात्राएं रह रही हैं, जिनमें से सिर्फ 15 की तबीयत प्रभावित हुई। साथी छात्राओं ने बताया कि जैसे ही पहली मंजिल से चिल्लाने की आवाज आई, स्टाफ तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़ा।

क्या बोले विधायक जैन?

मौके पर पहुंचे विधायक दिनेश जैन ने कहा कि बच्चियों ने बाहरी खिड़की से संदिग्ध धुआं आने की बात कही है, ऐसे में किसी असामाजिक तत्व द्वारा जानबूझकर की गई हरकत की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा है कि दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस और प्रशासन दोनों मामले की जांच में जुटे हुए हैं।


संबंधित समाचार