Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर में मंगलवार को लाड़ली बहना योजना से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सती की मढ़िया परिसर में होने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे और प्रदेश भर की 1.26 करोड़ बहनों को दिसंबर माह की 1500 रुपये की किस्त सीधे बैंक खातों में अंतरित करेंगे। कार्यक्रम में सीएम लाभार्थी महिलाओं से सीधा संवाद भी करेंगे।
खजुराहो में जुटी मंत्रियों की टीम
मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार और बुधवार को खजुराहो प्रवास पर रहेंगे। यहां वे राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मंत्रियों का शहर पहुंचना शुरू हो गया है। कुछ मंत्री ट्रेन से तो कुछ सड़क मार्ग से खजुराहो पहुंचे हैं।
खजुराहो से चलेगी 2 दिन सरकार
कैबिनेट बैठक के साथ-साथ कई विभागीय समीक्षा बैठकें भी निर्धारित हैं। अलग-अलग विभागों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी खजुराहो पहुंच चुके हैं। दो दिन तक पूरा सरकारी सिस्टम खजुराहो में कैंप करेगा और यहीं से प्रशासनिक कामकाज संचालित किया जाएगा। लाड़ली बहना सम्मेलन और कैबिनेट की बैक-टू-बैक बैठकों के कारण खजुराहो में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल बढ़ गई है। कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर ली गई है।