सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर में प्याज के दाम सही नहीं मिलन से आक्रोशित किसानों ने कही फसल को फेक दिया, तो कही मुफ्त में प्याज को बाट दी गई। किसानों का कहना है कि मंडी में प्याज की कीमत मात्र 10 रुपए प्रति कट्टी (40 पैसे प्रति किलोग्राम) हो गई है। जिसकी वजह से ना उनकी लागत निकल पा रही है, न ही उन्हें फायदा मिल पा रहा है। इस वजह से आज चंदेरी गांव के आक्रोशित किसानों ने अनोखा विरोध जताते हुए प्याज के 5-5 किलो के कट्टे बनाकर राहगीरों को मुफ्त में बांट दिए।
चंदेरी के किसानों ने प्याज को जनता में फ्री में बाटा
सीहोर जिले के ग्राम चंदेरी में प्याज के दाम गिरने से परेशान किसानों ने सोमवार सुबह भोपाल-बिलकिसगंज हाईवे पर राहगीरों को मुफ्त में प्याज बांटी। इतना ही नहीं किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्याज को भावांतर योजना के तहत खरीदे जाने की मांग की है। ताकि जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान हो सके।
उचित मूल्य न मिलने से किसानों का फूटा गुस्सा
बता दें कि प्याज के सही दाम नहीं मिलने से किसान काफी परेशान है। इस वजह से कही पर प्याज की फसल को फेका जा रहा है। तो कही मुफ्त में बाटा जा रहा। मध्य प्रदेश के कई जगहों पर प्याज किसानों के आंसू निकाल रहे है।