होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

GWALIOR NEWS : आग ताप रही महिलाओं के सामने युवक ने उतारे कपड़े, किया अभद्र इशारे, फिर ..... वीडियो वायरल

GWALIOR NEWS : आग ताप रही महिलाओं के सामने युवक ने उतारे कपड़े, किया अभद्र इशारे, फिर ..... वीडियो वायरल

 ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने नशे में बेसुध होकर बीच सड़क महिलाओं के सामने कपड़े उत्तार दिए। इसके बाद युवक महिलाओं को अभद्र इशारे करने लगा। जिससे डरी सेहमी महिलाएं बच्चों को लेकर मौके से भागी और पुलिस में शिकायत  दर्ज करवाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। 

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र का मामला 

यह पूरा मामला ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र का है। जहां अंबेडकर कॉलोनी में रविवार रात एक शराबी ने नशे में धूत महिलाओं के साथ अभद्रता की। महिलाएं घर के बाहर अलाव जला कर ताप ले रही थी। इस दौरान एक युवक नशे में झूलता हुआ आया और आग बुझा दी। इसके बाद युवक ने देखते-ही-देखते अपनी शर्ट-पैंट उतार दी और अंडरगारमेंट्स में ही महिलाओं के सामने खड़ा होकर अभद्रता करने लगा। डर के मारे महिलाएं और बच्चे इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान किसी ने पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक नशे में पूरी तरह से चुर है। 

पुलिस ने की आरोपी की पहचान 

इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी  पहचान 40 वर्षीय सुरेश जाटव पुत्र मथुरा प्रसाद जाटव के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार सुरेश जाटव नदीपार टाल स्थित पलिया चक्की इलाके का रहने वाला है और पहले भी नशे में विवाद कर चुका है। शराब की लत के चलते उसकी पत्नी चार महीने पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी।


 


संबंधित समाचार