होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Sagar BLO Death: मध्यप्रदेश में महिला बीएलओ की मौत, अबतक 7 की गई जान

Sagar BLO Death: मध्यप्रदेश में महिला बीएलओ की मौत, अबतक 7 की गई जान

Sagar BLO Death: मध्यप्रदेश में बीएलओ पर बढ़ते काम के बोझ को लेकर उठ रहे सवालों के बीच सागर से एक और गंभीर मामला सामने आया है। जिले के निवाड़ी प्राइमरी स्कूल में पदस्थ महिला बीएलओ और शिक्षिका लक्ष्मी जारोलिया का उपचार के दौरान निधन हो गया। करीब दस दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था।

परिवार ने बताया ये कारण

मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि लक्ष्मी जारोलिया को SIR सर्वे के दौरान अत्यधिक तनाव झेलना पड़ा। उनके बेटे देवांशु जारोलिया के अनुसार, मोबाइल और ऐप आधारित कार्यों में दिक्कत के बावजूद उनसे रोजाना सुबह से देर रात तक फॉर्म अपलोड और रिपोर्ट तैयार करने का दबाव बनाया जाता था। इसी तनाव के चलते उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और हार्ट अटैक आया।

नहीं बच सकी जान

हार्ट अटैक के बाद उन्हें सागर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें भोपाल रेफर कर दिया। लगभग दस दिनों तक इलाज चलने के बाद 7 दिसंबर, रविवार को उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने कारण हार्ट अटैक बताया।

प्रशासन का दावा 

रहली तहसीलदार राजेश पांडे ने कहा कि लक्ष्मी जारोलिया 2021 से ही हृदय रोग की रोगी थीं और लगातार उपचार ले रही थीं। प्रशासन का मानना है कि उनकी मौत का सीधा कारण हार्ट की पुरानी समस्या है, न कि सर्वे का दबाव।

परिवार के लिए गहरी क्षति

लक्ष्मी जारोलिया अपने परिवार की अकेली कमाने वाली सदस्य थीं। उनके पति का पहले ही निधन हो चुका था। पीछे दो बेटियां और एक बेटा है। बेटे और बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी अभी पढ़ाई कर रही है।

अब तक 7 BLO की मौतें

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में बीएलओ की ड्यूटी के दौरान या बाद में मौत होने के मामलों की संख्या बढ़कर अब 7 हो चुकी है, जिससे काम के दबाव पर सवाल और तेज हो गए हैं।


संबंधित समाचार