होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : बारिश से MP के सभी डैम हुए लबलब, खोले गए तवा डैम के 3, बारना बांध के 6 और पुजारीटोला डेम के 8 गेट

MP NEWS : बारिश से MP के सभी डैम हुए लबलब, खोले गए तवा डैम के 3, बारना बांध के 6 और पुजारीटोला डेम के 8 गेट

नर्मदापुर : मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया है। तो वही दूसरी तरफ प्रदेश के सभी डैम लबलब हो चुके है। जिसको देखते हुए आज नर्मदापुर के तवा डैम के 3 गेट खोले गए। तो वही रायसेन के बारना बांध के 6 गेट और बालाघाट के पुजारीटोला डेम के 8 गेट खोले गए। जिसमे से बड़ी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। तो वही सभी जगहों के कलेक्टर ने नीचले इलाको में रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है। 

तवा डैम के 3 गेट तीन-तीन फिट तक खोले गए

बता दें कि मध्य प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव होने के चलते प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इसी कड़ी में नर्मदापुर के तवा जलाशय में अधिक पानी भरने की वजह से आज तवा डैम के  3 गेट तीन-तीन फिट तक खोले गए। जिसमे से 14514 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ा जा रहा है। तवा डैम के अभी तक 7 -8 गेट खुल चुके है। 

बारना बांध के छह गेट खोले गए 

तो वही रायसेन में शुक्रवार रात से हो रही बारिश के कारण बारना बांध के छह गेट खोलने पड़े हैं। सुबह छह बजे गेट डेढ़ मीटर की ऊंचाई तक खोले गए, जिससे 22,800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध से छोड़े जा रहे पानी से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका है। बरगी और तवा बांध के गेट भी खुलने से जलस्तर और बढ़ सकता है। प्रशासन ने बरेली की निचली बस्तियों को अलर्ट जारी कर दिया है और जलभराव से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

अत्यधिक वर्षा के कारण खोले गए पुजारीटोला डैम के गेट 

इसके साथ ही बालाघाट के पुजारीटोला डेम के जल क्षेत्र में भारी वर्षा होने के कारण डेम के 08 गेट खोले गये हैं। जिसकी वजह से बाघ नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ की सम्भावना बढ़ गई है। लांजी एवं किरनापुर तहसील के बाघ नदी के किनारे के ग्रामों के ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे नदी से सुरक्षित दूरी बनाये रखें और अपने मवेशियों को भी नदी से दूर रखें।
 


संबंधित समाचार