Sehore Ganesh Mandir : राजधानी भोपाल के समीप सीहोर गणेश मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दबंग गुंडागर्दी करते हुए धारधार हथियार लेकर मंदिर में घुस गया और मंदिर के पुजारी से बदसलूकी, गाली गलौंच करने लगा। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियों में में एक युवक को धारदार हथियार के साथ मंदिर परिसर में घूमते और एक युवक को धमाते हुए दिख रहा है।
पुजारी से की बदसलूकी
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी ने मंदिर के पुजारी से बदसलूकी की और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश भी की। मंदिर के पुजारी ने सीहोर के मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुजारी का कहना है कि आरोपी ने पहले उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की और फिर हाथापाई पर उतर आया। पुजारी के मुताबिक मंदिर में मौजूद श्रद्धालु भी इस घटना के दौरान सहम गए। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरूकर दी है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। आरोपी की पहचान के बाद उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद एक बार फिर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है।