होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में होगी कैबिनेट बैठक, मंत्रीमंडल में बदलाव की चर्चा तेज, तैयारियां पूरी

MP NEWS : 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में होगी कैबिनेट बैठक, मंत्रीमंडल में बदलाव की चर्चा तेज, तैयारियां पूरी

भोपाल : मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरे हो चुके है। इसी के चलते अब सीएम विभाग की समीक्षा की बैठक लेने जा रहे है। जिसका आयोजन खजराहो में किया गया है। बैठक में सभी मंत्री मंडल के सदस्य शामिल होंगे। जिसको लेकर तैयारी जहां पूरी कर ली गई है। तो वही  8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में होने वाली ये कैबिनेट बैठक बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योकि इस बैठक में ये तय होगा की कौन सरकार में रहेगा और कौन नहीं। 

दो वर्षों में किए गए कार्यों की जाएगी समीक्षा

दरअसल, खजुराहो में सीएम विभागीय समीक्षा और कैबिनेट बैठक करेंगे। जहां बैठकों में विभागों द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों, सामने आई चुनौतियों, उपलब्धियों और भविष्य की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी. वहीं किन-किन विभागों ने नवाचार के माध्यम से बेहतर कार्य किया है और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, इसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। 

समीक्षा के बाद कौन सरकार में रहेगा, होगा फैसला 

माना जा रहा है कि इसी समीक्षा के बाद कौन सरकार में रहेगा और किसका पत्ता कट होगा, इसकी रणनीति तय होगी। सूत्रों के मुताबिक आने वाले समय में मंत्रीमंडल में बदलाव की चर्चा है। संभवत: समीक्षा में सामने आए परफॉर्मेंस के आधार पर एक्शन लिया जा सकता है। बता दें कि ये मोहन सरकार की आखिरी ऐतिहासिक बैठक होने जा रही है। 

देखें शिड्यूल

मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री सोमवार को सुबह 9 बजे खजुराहो पहुंचेंगे। पहले दिन वे सुबह 11 बजे से विभागों की समीक्षा बैठकें लगें। इसके दोपहर 12 बजे कुटने रिसॉर्ट में लंच करेंगे। इसके बाद 4 बजे से फिर बैठक लेंगे। शाम को वे मुख्य मंदिर समूह और आदिवर्त संग्रहालय का भ्रमण करेंगे। संग्रहालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

मंगलवार को पन्ना टाइगर रिजर्व में CM करेंगे सफारी

मंगलवार को सुबह का समय पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए आरक्षित किया गया है। दोपहर में सभा और महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में सरदार वल्लभ भाई पटेल और महाराजा छत्रसाल की प्रतिमाओं के अनावरण के लिए तय किया गया है। इसके बाद दोपहर 3 बजे से 5 बजे के बीच कैबिनेट बैठक होगी। 


 


संबंधित समाचार