रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शनिवार को मनियारी नदी पर बना राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) पूरी तरह भर गया, जिससे वेस्टवेयर से करीब 2.5 फीट पानी नदी में बह रहा है। डैम में सैकड़ों मिलियन घन मीटर पानी भर चुका है और जलाशय 101% क्षमता से अधिक भर चुका है।
कारीडोंगरी पुलिया डूबी, 19 गांव अलग-थलग:
वनांचल को जोड़ने वाली कारीडोंगरी की मुख्य पुलिया पर डेढ़ फीट से ज्यादा पानी बहने लगा, जिससे वन क्षेत्र के 19 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है। सुरक्षा के लिहाज से एसडीएम अजीत पुजारी ने देर रात दोनों ओर बैरिकेड्स लगवाकर मार्ग बंद करा दिया।
पर्यटकों की भीड़ और पुलिस तैनाती की जरूरत:
खुड़िया डैम का तेज बहाव और दृश्य देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए सिंचाई विभाग ने खुड़िया पुलिस चौकी से पुलिस जवानों की तैनाती की मांग की है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था कायम रखी जा सके।
बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, छोटे नाले भी उफान पर:
लगातार हो रही बारिश के कारण मैकल पर्वत की तलहटी और आसपास के इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं। निचले क्षेत्रों में जलभराव और आवागमन पर असर पड़ा है। पुलिया पर एक फीट से अधिक पानी बह रहा है और आवागमन पूरी तरह रोक दिया गया है।
प्रशासन सतर्क, मौके पर डटे अधिकारी:
एसडीएम अजीत पुजारी रात 2 बजे तक वन विभाग की टीम के साथ स्थल पर मौजूद रहे और स्थिति की निगरानी करते रहे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खतरे के क्षेत्रों से दूर रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।