होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कुएं में पिंजरा उतारकर किया बाघ के शावक को रेस्क्यू, गाँवों में बन रहा था दहशत का माहौल

कुएं में पिंजरा उतारकर किया बाघ के शावक को रेस्क्यू, गाँवों में बन रहा था दहशत का माहौल

टोंकखुर्द। बीती संध्या को टोंकखुर्द के मुण्डलदागी के जंगल मे कुएं में गिरे बाघ के शावक को निकालने के लिए देवास से वनविभाग का रेक्सयू दल देर रात 1 बजे वहां पर पहुँचा व सरपंच सुरेशसिंह चांदना ने व्यापक व्यवस्था के प्रबंध किए थे।

आपको बता दें की 1 बजकर 10 मिनिट पर कुएं में पिंजरा उतार कर 1 बजकर 25 मिनिट पर बाघ के शावक को कैद किया गया व देवास की ओर रवाना हुएं। जब कहीं जाकर सभी ने राहत की सांस ली। इसी शावक के कुएं में गिरे होने से स्थानीय व आसपड़ोस के गाँवों में दहशत का माहौल बन रहा था, पर युवा जोश के चलते 8 घण्टे तक शावक को देखने की उत्सुकता काम नहीं हुई थी।


संबंधित समाचार