होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lok Sabha Election 2024 : तीसरे चरण का प्रचार किया बंद, अब घर घर जाकर प्रत्याशी मांगेंगे वोट

Lok Sabha Election 2024 : तीसरे चरण का प्रचार किया बंद, अब घर घर जाकर प्रत्याशी मांगेंगे वोट

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का शोरगुल आज से थम गया है। शाम छः बजे से नेताओं के प्रचार प्रसार पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही शराब दुकानों को भी आज से बंद कर दिया गया है। मालूम हो कि प्रदेश में तीसरे चरण में 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाना है। जिसे लेकर प्रशासन की तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। इसके लिए खासा पुलिस बल भी मतदान केंद्रों में तैनात किया जाएगा। 

घर-घर जाकर करेंगे प्रचार 

तीसरे चरण के चुनाव प्रचार पर आयोग द्वारा रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही अब चुनाव प्रचार रोक दिया गया है, अब सभी प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर अपना लिए प्रचार करेंगे। तीसरे चरण के मतदान में 9 लोकसभा क्षेत्र मुरैना, ग्वालियर, बैतूल, राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, सागर और भिंड में 7 मई चुनाव कराया जाना है। इसके लिए अब रैलियों और सभाओं पर रोक लगा दी गई है। वहीं शराब विक्रय या किसी भी प्रकार के परिवहन पर रोक लगा दी गई है। 

सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम

चुनावों को लेकर आयोग द्वारा पुलिस सुरक्षा का भी कड़ा इंतजाम किया जा चुका है। जिसमें 5 हजार से अधिक जवान मतदान के समय सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके साथ ही 275 सेक्टर पुलिस मोबाइल पेट्रोलिंग भी संभालेंगी। वहीं थानों पर भी क्यूआरटी के जवानों को तैनात कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि 2037 पोलिंग बूथ में से 427 अतिसंवेदनशील बथ हैं जिनपर पुलिस खास निगरानी रखने वाली है। 

कहां, कौन, किसके विपक्ष में 

मुरैना- बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर
कांग्रेस प्रत्याशी  नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार

ग्वालियर- बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह
कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक

बैतूल- बीजेपी प्रत्याशी दुर्गादास उइके
कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम

राजगढ़- बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर
कांग्रेस प्रत्याशी दिग्वजयसिंह

भोपाल- बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा
कांगे्रस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव

विदिशा- बीजेपी प्रत्याशी शिवराजसिंह चऔहान
कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा

गुना- बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया
कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव

सागर बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुडडू भैया 

भिंड- बीजेपी प्रत्याशी संध्या राय
कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया
 


संबंधित समाचार