होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

रीवा युवराज दिव्यराज सिंह मिले कोरोना पॉजिटिव, रीवा रियासत के किले को किया गया सील

रीवा युवराज दिव्यराज सिंह मिले कोरोना पॉजिटिव, रीवा रियासत के किले को किया गया सील

रीवा। राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही सनसनी मची हुई थी। जिसके बाद रीवा के सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह स्वयं क्वारंटाइन हो गए थे। जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है।

आपको बता दें की सिरमौर से भाजपा विधायक युवराज दिव्यराज सिंह की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रीवा रियासत के किले को सील किया गया है। 35 कर्मचारियों की भी जांच कि जाएगी। राज्यसभा निर्वाचन के दौरान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के समीप बैठने की बात विधायक दिव्यराज ने स्वीकारी थी।

हुजूर तहसीलदार किला पहुँच कर वापस हुए है। नगर पालिक निगम रीवा का प्रशासनिक अमला यहां मौजूद है। किला के भीतर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद है। सावन सोमवार पर महामृत्युंजय भगवान के दर्शन पर रोक लग सकती है। भगवान महामृत्युंजय का मंदिर किले के अंदर स्थित है। रीवा रियासत के किले में विधायक दिव्यराज सिंह 20 जून से सेल्फ आइसोलेशन पर है।


संबंधित समाचार