होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मोदी सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया विज्ञान भवन, क्या समस्याओं का निकलेगा हल?

मोदी सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया विज्ञान भवन, क्या समस्याओं का निकलेगा हल?

कृषि कानूनों के खिलाफ छह दिन से दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों को केंद्र की मोदी सरकार ने आज बातचीत के लिए विज्ञान भवन बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह बातचीत करीब तीन बजे होगी। बताया जा रहा है कि सरकार ने 3 दिसंबर को होने वाली बातचीत पहले ही कोरोना संकट और ठंड को देखते करने का फैसला लिया है। ऐसे में सरकार और किसानों के बीच मंथन से कोई हल निकलने की उम्मीद है।

बता दें कि किसानों का कहना है कि वे निर्णायक लड़ाई के लिए आए हैं। अपने हक में फैसला लेने के बाद ही लौटेंगे। बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं को कोरोना वायरस और सर्दी का हवाला देते हुए 3 दिसंबर की जगह मंगलवार (आज) को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हजारों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर बीते 6 दिनों से धरने पर हैं। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ उनका यह धरना सोमवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। इन कानूनों के बारे में किसानों को आशंका है कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त हो जाएगा।


संबंधित समाचार