होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MADHYA PRADESH : कथा से पहले छिड़े विवाद को लेकर भड़क उठे पंडित प्रदीप मिश्रा, 26 सितंबर से मंदसौर में शुरू हो रही शिवमहापुराण

MADHYA PRADESH : कथा से पहले छिड़े विवाद को लेकर भड़क उठे पंडित प्रदीप मिश्रा, 26 सितंबर से मंदसौर में शुरू हो रही शिवमहापुराण

MADHYA PRADESH : मध्य प्रदेश में अशोकनगर के कार्यक्रम में पंडित मिश्रा ने कहा था कि शिवपुराण की कथा का नाम मंदोदरी शिवमहापुराण रखा गया है ताकि शिव भक्त मंदोदरी के नाम से कम से कम उस क्षेत्र की बेटियां सुधर सकें। उन्होंने कहा था, 'मंदसौर जिले के अंतर्गत छोटी-छोटी लड़कियां-बेटियां देह व्यापार करती हैं। उस देह व्यापार को रोकने के लिए और उस देह व्यापार को रोककर उन बेटियों को पढ़ाना-लिखाना और उनको अच्छी परवरिश देकर उनका घर बसाने के लिए ये पावन मंदोदरी शिवमहापुराण की कथा रखी है।' यहां पंडितजी ने जिन लड़कियों का जिक्र किया वो बाछड़ा समुदाय से आती हैं, जिनसे कम उम्र में देह व्यापार कराया जाता है। पंडित जी के कथा के दौरान विवाद शुरू हो चूका है

ओर उनके इस बयान के बाद यह मामला विवाद में बदल गया हैं मंदसौर में कथा से पहले छिड़े विवाद को लेकर पंडित मिश्रा भड़क उठे। उन्होंने कहा कि शिवमहापुराण की कथा जहां होती है, वहां पहले बहुत समस्याएं आती हैं। कल से मंदसौर में कथा होने वाली है। वहां भी परेशानियों का क्रम जारी है। क्योंकि जब तक कथा शुरू नहीं हो जाती तब तक ये विधर्मी कैसे न कैसे आग लगाएंगे। वे आग लगाकर सनातन धर्म को तोड़ेंगे।पंडित मिश्रा ने अशोकनगर की कथा में कहा कि- विधर्मी चाहते हैं पुरुष, महिला, माता, बहन और बुजुर्ग एक साथ-एक जगह इक्ठ्ठा न हों। विधर्मी लगे हैं, कैसे नवयुवकों को तोड़ा जाए, कैसे नवयुवतियों को तोड़ा जाए। मेरी कथा फिर काशी में है, भीकनगांव में है, वहां भी ऐसे ही होगा। विधर्मी तो सबसे ज्यादा मेरे पीछे लगे हैं, कैसे महाराज जी को तोड़ा जाए, किसी भी तरह से इनको नीचे किया जाए।


संबंधित समाचार