inh exclusive: कांग्रेस OBC डिपार्टमेंट के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने inh न्यूज से की विशेष बातचीत

 inh exclusive: कांग्रेस OBC डिपार्टमेंट के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने inh न्यूज से की विशेष बातचीत

inh exclusive: Delhi: हाल ही में पांच राज्यों के मतदान का रिजल्ट सामने आया जिसमें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनी तो वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की और मिजोरम में जेडपीएम की सरकार बनी। अब कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस OBC डिपार्टमेंट के चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने inh न्यूज से विशेष बातचीत की। इस दौरान अजय यादव ने कई सवालों का जवाब दिया। तो चलिए जानते हैं हारे सवाल और अजय यादव के जवाब.... 

विधानसभा चुनाव में हार पर बोले:
विधानसभा चुनाव में हार पर कैप्टन अजय यादव ने कहा हार की समीक्षा पार्टी करेगी। मध्य प्रदेश में माइक्रो मिस मैनेजमेंट रहा। टिकटों का वितरण सर्वे के मुताबिक हुआ नहीं हुआ यह भी जांच का विषय है। ओबीसी को जितने टिकट देने चाहिए थे उतने टिकट नहीं दिए गए। नॉर्थ बेल्ट में हमें सेटबैक हुआ है। कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ की वजह से पार्टी को नुकसान होने दिया। तेलंगाना में मनमानी नहीं हुई सीट वितरण में, जहां मनमानी होती है वहां नुकसान होता है।

READ MORE : भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया आचार संहिता हटाए जाने का आदेश

जातिगत जनगणना पर बोले यादव:
जातिगत जनगणना का मतलब यह नहीं कि केवल ओबीसी की जनगणना होगी। स्वर्ण जाति का भी सर्वे होगा। पिछड़े वर्ग का स्टेटस क्या है। हमारे नेता इस विषय को स्टेट लेवल पर सही तरह से समझा नहीं पाए, प्रधानमंत्री ने इस विषय को समाज में बांटने को लेकर जोड़ दिया। हमारे यहां जातिगत सर्वेक्षण है।

पीएम मोदी के बयान पर बोले:
कैप्टन अजय यादव ने पीएम मोदी के बयान ,"हार का गुस्सा संसद में मत उतारना" पर बोले अच्छी चीजों में विरोध का तरीका छोड़िए। प्रधानमंत्री पार्लियामेंट में आए तो कौन नारे लगा रहा था। पार्लियामेंट नारे लगाने की जगह है क्या? क्या सरकार की नाकामियों को पार्लियामेंट में उठाया जाए ? महुआ मोइत्रा को लोकतांत्रिक तरीके से बाहर निकल रहे हैं। 

READ MORE : युवा रोजगार का सपा उठायेगी मुद्दा, अखिलेश का बयान

6 दिसंबर को इंडिया एलायंस की बैठक:
लोकसभा चुनाव के बारे में बोले कि इन परिणामों का असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा इंडिया एलायंस की बैठक 6 दिसंबर को होने वाली है उसके बाद देखिए क्या होता है। इन विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के दल सपा ,आम आदमी पार्टी वजह से मध्य प्रदेश में राजस्थान में नुकसान तो हुआ ही है।

READ MORE : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...!, इस रूट से चलने वाली 6 ट्रेनें रद्द


संबंधित समाचार