नई दिल्ली | संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार (24 जुलाई) को भी विपक्षी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले को लेकर सांसदों ने संसद के बाहर मकर द्वार पर नारेबाजी की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने हाथ में ‘लोकतंत्र खतरे में है’ लिखा पोस्टर लेकर विरोध दर्ज कराया।
लोकसभा की कार्यवाही मात्र 6 मिनट में स्थगित:
सदन के अंदर भी हंगामा जारी रहा, जिससे लोकसभा की कार्यवाही मात्र 6 मिनट में स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन माहौल शांत न होने के कारण सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।
मानसून सत्र में 18 बैठकें, 15 से ज्यादा बिल होंगे पेश
इस बार संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, यानी कुल 32 दिन की अवधि में 18 बैठकें होंगी। केंद्र सरकार इस सत्र में 8 नए विधेयक पेश करने और 7 लंबित बिलों पर चर्चा https://jlp.uap-bd.edu की योजना बना चुकी है। प्रमुख विधेयकों में ये शामिल हैं: मणिपुर GST संशोधन विधेयक 2025, आयकर संशोधन विधेयक, राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक।