होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Parliament Winter Session LIVE: चौथे दिन भी हंगामे के आसार, टीएमसी का मार्च और वायु प्रदूषण पर विपक्ष का प्रदर्शन...

Parliament Winter Session LIVE: चौथे दिन भी हंगामे के आसार, टीएमसी का मार्च और वायु प्रदूषण पर विपक्ष का प्रदर्शन...

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है और शुरुआती तीन दिनों की परिस्थितियों को देखते हुए आज भी सदन में हलचल और तीखी बहस जारी रहने के आसार हैं। पहले दो दिनों के भारी हंगामे के बाद बुधवार को कार्यवाही कुछ हद तक सामान्य रही, लेकिन विपक्ष के आक्रामक रुख से माहौल फिर गरम होने की संभावना है।

विपक्ष का दिल्ली प्रदूषण पर बड़ा विरोध प्रदर्शन:

राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आज विपक्ष संसद परिसर में प्रदर्शन की तैयारी में है। विपक्षी दल सरकार पर प्रदूषण नियंत्रण में विफलता का आरोप लगाते हुए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

सिंधिया का बड़ा बयान: Sanchar Saathi ऐप से जासूसी असंभव:

लोकसभा में संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्ट किया कि Sanchar Saathi ऐप को लेकर जासूसी के आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा ऐप से निगरानी या जासूसी संभव नहीं, सरकार प्री-इंस्टॉलेशन अनिवार्यता पर जनता की राय के आधार पर संशोधन को तैयार अब तक 26 लाख चोरी हुए मोबाइल फोन इस ऐप से ट्रेस  नहीं  हुआ हैं।

प्रियंका चतुर्वेदी का हमला: “सरकार के झूठ का हो गया पर्दाफाश”

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्री-लोडेड सरकारी ऐप निजता का उल्लंघन है। उन्होंने कहा “अगर यह मामला सुप्रीम कोर्ट जाता, तो फैसला सरकार के खिलाफ आता। यह लोगों की प्राइवेसी के साथ प्रयोग था।”

डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर: प्रियंका गांधी 

डॉलर के मुकाबले रुपया 90 पार जाने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा “मनमोहन सिंह के समय रुपए पर सवाल उठाने वाले आज चुप क्यों हैं? उनसे पूछिए, मुझसे क्यों?”

सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी के बयान पर विवाद तेज:

सपा सांसद नदवी द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान “जुल्म होगा तो जिहाद होगा” ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। बीजेपी नेताओं ने इस बयान को “अत्यंत आपत्तिजनक” और “संविधान विरोधी मानसिकता” बताया तथा माफी की मांग की है।

विपक्षी एकता पर उठने लगे सवाल:

इंडिया गठबंधन में शामिल होने के बावजूद टीएमसी लंबे समय से कांग्रेस से दूरी बनाए हुए है। अब संसद में भी यह खाई और गहरी होती दिख रही है। हर सत्र में होने वाली विपक्षी बैठक में इस बार टीएमसी की गैरमौजूदगी ने कई सवाल खड़े किए हैं, जबकि यह बैठकें आमतौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में होती हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल में कांग्रेस व टीएमसी का साथ न आना चुनावी रणनीतियों में भिन्नता और हालिया राजनीतिक मतभेद इन सबने विपक्षी एकता की तस्वीर धुंधली बना दी है।शीतकालीन सत्र का चौथा दिन कई राजनीतिक घटनाक्रमों, विपक्षी रणनीतियों और प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दों पर गरम बहसों के लिए तैयार है। प्रदूषण, अर्थव्यवस्था, राजनीति और गोपनीयता जैसे मुद्दों पर आज संसद के भीतर और बाहर हलचल बनी रहने वाली है।


संबंधित समाचार