भावनगर के समीप स्थित एक बड़े कॉम्प्लेक्स में बुधवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस कॉम्प्लेक्स में लगभग 10 से 15 अस्पताल मौजूद हैं, जहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती थे।
मरीजों और बच्चों का तुरंत रेस्क्यू
आग लगते ही रेस्क्यू टीम और अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गए। सूत्रों के अनुसार, लगभग 15–20 बच्चों सहित सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुछ वार्डों में धुआं भरने पर मरीजों को कांच तोड़कर बाहर लाया गया।
तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्टिंग
सभी मरीजों को सुरक्षित रूप से सर टी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में स्थानांतरित किया गया, जहां उनकी देखभाल जारी है।
आग पर काबू – जनहानि नहीं
दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। सौभाग्य से इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।