होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर: थरूर को मिला न्योता, राहुल–खड़गे को नहीं भेजा गया आमंत्रण

पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर: थरूर को मिला न्योता, राहुल–खड़गे को नहीं भेजा गया आमंत्रण

Putin India visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने दो दिवसीय भारत दौरे के अंतिम चरण में हैं और आज रात स्वदेश लौट जाएंगे। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में उनके सम्मान में भव्य स्टेट डिनर आयोजित किया जा रहा है। इसी बीच राजनीतिक हलकों में हलचल मचाने वाली जानकारी सामने आई है—इस डिनर में कांग्रेस नेता शशि थरूर को आमंत्रित किया गया है, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम सूची में शामिल नहीं है।

सूत्र बताते हैं कि आमंत्रण सूची में यह भिन्नता ऐसे समय में चर्चा का विषय बनी है, जब एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि विदेशी मेहमानों को उनसे मिलने से रोका जाता है। उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों में यह परंपरा थी कि विदेशी नेता विपक्ष के नेता से जरूर मिलते थे, लेकिन अब केंद्र सरकार ऐसा होने नहीं देती।

हालांकि सरकारी सूत्रों ने राहुल गांधी के आरोपों को मिथ्या करार दिया। उनका कहना है कि 9 जून 2024 को नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी अब तक चार राष्ट्राध्यक्षों से मिल चुके हैं, जिनमें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल हैं।

सरकारी सूत्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि विदेशी प्रतिनिधिमंडल किससे मिलना चाहता है, यह फैसला विदेश मंत्रालय नहीं, बल्कि स्वयं वह डेलिगेशन करता है।

उधर, राष्ट्रपति भवन में आज होने वाले डिनर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राजनीति, व्यवसाय, कला और संस्कृति जगत से प्रमुख हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है। डिनर मेन्यू में भारत और रूस दोनों देशों के विशेष व्यंजन शामिल होंगे—कश्मीरी वाजवान से लेकर रूसी बोर्शे तक।


संबंधित समाचार