होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सरकार ने लागू किया नया नियम: 6 महीने से राशन नहीं लिया तो रद्द होगा कार्ड...

सरकार ने लागू किया नया नियम: 6 महीने से राशन नहीं लिया तो रद्द होगा कार्ड...

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) नियंत्रण के तहत अब एक बड़ा फैसला लेते हुए संशोधन आदेश के 2025 को अधिसूचित कर दिया है। जिसके मुताबिक पिछले 6 महीनों से राशन नहीं ले रहे राशन कार्ड धारकों के कार्ड को एक्टिव नहीं माना जाएंगे। दरअसल 6 महीने से अधिक समय से जिन लोगों ने राशन नहीं लिया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन न लेने वाले भी जिनके पास डुप्लीकेट राशन कार्ड हैं. जिससे मृत व्यक्ति के नाम पर चल रहे राशन कार्ड रद्द किया जा सके. 

दोबारा तय की जाएगी पात्रता:

इस संशोधन आदेश के मुताबिक 3 महीने के भीतर e-KYC प्रक्रिया के जरिए  पात्रता दोबारा तय और घर-घर सर्वे की जाएगी. ऐसे में  जिनका e-KYC नहीं हुआ, उनके कार्ड रद्द हो जाएगा.5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार जोड़ना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनका भी KYC 5 साल पूरे होने पर करवाना होगा.

 ये कार्ड होंगे रद्द:

देश में 23 करोड़ से अधिक सक्रिय राशन कार्ड हैं, अनुमान है कि 7% से 18% तक राशन कार्ड रद्द हो सकते हैं 25 लाख से ज्यादा कार्ड डुप्लीकेट हो सकते हैं। नया राशन कार्ड कैसे बनेगा, नया राशन कार्ड अब 'पहले आओ, पहले पाओ' के तहत जारी की जाएगी। वहीं अपने पोर्टल पर राज्य सरकारें प्रतीक्षा सूची भी जारी करेंगी।

जरूरतमंदों को ही मिले लाभ:
  
सरकार का मकसद अपात्र लाभार्थियों और फर्जी सिस्टम से बाहर करना है, जिससे जरूरतमंदों को ही इसका सुविधा का लाभ मिल पाए.पारदर्शिता बनी रहे. इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जाएगा, जिससे राशन कार्ड धारक और उनके परिवार की आधार से ई-केवाईसी के जरिए सत्यापन किया जाएगा। जिससे  अपात्रता ,मृत व्यक्ति के नाम पर वितरणऔर दोहरे कार्ड जैसी समस्याओं को रोका जा सके।


संबंधित समाचार