होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

वन कर्मियों को खुलेआम शराब खोरी करना पड़ा भारी, डीएफओ INH 24×7 हमारी खबर पर लगाई मुहर

वन कर्मियों को खुलेआम शराब खोरी करना पड़ा भारी, डीएफओ INH 24×7 हमारी खबर पर लगाई मुहर

रायसेन। रायसेन में INH 24×7 की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। यह मामला वन कर्मियों की शराब खोरी का है। INH ने सड़क पर खुलेआम शराब खोरी की खबर को प्रमुखता से दिखाया था। सिलवानी परिक्षेत्र के वन कर्मियों को खुलेआम शराब खोरी करना भारी पड़ गया है। डीएफओ राजेश खरे ने हमारी खबर पर मुहर लगाई है।

आपको बता दें की यह वन कर्मियों की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। डिप्टी रेंजर लाल सिंह धुर्वे सहित तीन वनरक्षक हरिराम साहू, वृंदावन अहिरवार एवं मदन मोहन शुक्ला को नोटिस भेजा गया है। डीएफओ खरे ने यह नोटिस जारी किया है। 

इस मामले में आगे सभी पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। INH 24×7 से खास बातचीत में डीएफओ खरे बोले की इस तरीके की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपकी खबर चलने के बाद तुरंत नोटिस जारी किया गया है।


संबंधित समाचार