होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कांग्रेस नव संकल्प शिविर पर प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी की Exclusive रिपोर्ट

कांग्रेस नव संकल्प शिविर पर प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी की Exclusive रिपोर्ट

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में शुक्रवार से कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) शुरू हुआ। आज यानी शनिवार को चिंतन शिविर का दूसरा दिन है। पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सभा को संबोधित किया और केंद्र सरकार निशाना साधा। सोनिया गांधी के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं ने भी बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। बता दें कि चिंतन शिविर के लिए छह समूह बनाए गए हैं। हर समूह में 60 से 70 लोग हैं। कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के दूसरे दिन हरिभूमि-आईएनएच24x7 के प्रधान संपाकद डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने उससे जुड़ी एक्सलूसिव खबर दी है। राजस्थान के उदयपुर पहुंचे प्रधान संपाकद डॉ. हिमांशु द्विवेदी बताया कि इस समय सूर्य की तपिस की तरह कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में तपस है। उन्होंने जानकारी दी कि कांग्रेस ने कहा था कि हम इस शिविर में नेतृत्व के संदर्भ में कोई बातचीत नहीं करने जा रहे हैं। छह विषयों पर छह समितियां बनाईं गई हैं। इनके माध्यम से आगे का रोड मैप तय करेंगे। प्रधान संपादक ने बताया कि पहले दिन सोनिया गांधी के संबोधन के बाद 6 अलग-अलग समितियां 6 अलग अलग कक्षों में बैंठी थीं। वहीं तमाम दिग्गज नेता अलग अलग समितियों में शिरकत कर रहे थे। राहुल और सोनिया गांधी भी उन शिरकत करने वालों में शामिल थीं।

ये दो समितियां है महत्वपूर्ण

इन समितियों में दो महत्वपूर्ण समितियां क्रमश: राजनीतिक और संगठन समितियां हैं। संगठन समिति के द्वारा विचार किया जा रहा है कि हमें कैसे बदलाव करने हैं किस तरीके के बदलाव करने हैं ताकि कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हो सके। जिसके तहत अजय माकन जी ने बात की थी कि एक परिवार एक टिकट के संदर्भ में... इसी प्रकार से कार्यकाल तय करने के संदर्भ में... कि एक कितने साल तक पद पर रहे। वहीं राजनीतिक मामलों की समिति जो है पार्टी को किस दिशा में जाना चाहिए, किन मुद्दों पर जाना चाहिए इस पर बात करने के लिए है।

यहां देखें पूरी एक्सलूसिव रिपोर्ट

 


 


संबंधित समाचार