होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

खुले सीवर में गिरा आठ साल का मासूम, क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने सूझबूझ से बचाया

खुले सीवर में गिरा आठ साल का मासूम, क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने सूझबूझ से बचाया

रायपुर: कमल विहार सेक्टर- 2 में एक आठ साल का बच्चा खेलते-खेलते 10 फीट गहरे सीवर में गिर गया, बच्चे की आवाज सुनकर वहीं पास में क्रिकेट खेल रहे तीन बच्चों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे सीवर से सकुशल बाहर निकाला। घटना शनिवार की है। इस पूरे मामले को लेकर आरडीए उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर ने बताया कि सीवर में लगे लोहे की ढक्कन को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया था, सीवर में ढक्कन नहीं होने की वजह से घटना घटित हुई है। बच्चों ने बताया, लालपुर निवासी आर्यन निषाद सीवर में गिर गया। इसके बाद पास में क्रिकेट खेल रहे कुंदन नायक, हिमांशु तथा एक अन्य बालक ने मौके पर पहुंचकर आर्यन को सीवर से बाहर निकाला। बच्चों के मुताबिक मौके पर समय से पहुंचने की वजह से आर्यन को किसी तरह से चोट नहीं लगी है। आर्यन एक पाइप के सहारे सीवर के अंदर लटका था।

हाथ की चेन बनी सहारा

कुंदन के मुताबिक आर्यन की आवाज सुनकर वह सबसे पहले सीवर के करीब पहुंचा। इसके बाद उसने जमीन में लेटकर अपना हाथ नीचे किया। हाथ में पहनी चेन को आर्यन ने पकड़ लिया। इसके बाद हिमांशु ने बल्ले को हैंडल की तरफ से नीचे किया। इसके बाद आर्यन ने बल्ले के हैंडल तथा चेन को पकड़कर ऊपर आने की कोशिश की। तभी वहां मौजूद एक अन्य लड़के ने आर्यन का हाथ थामकर सीवर से बाहर निकाला।


संबंधित समाचार