होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भाजपा के मंत्री देंगे इस्तीफ़ा, नीतीश के निकालने से पहले खुद ही समर्थन वापसी और मंत्री पद त्यागने की रणनीति पर भाजपा

भाजपा के मंत्री देंगे इस्तीफ़ा, नीतीश के निकालने से पहले खुद ही समर्थन वापसी और मंत्री पद त्यागने की रणनीति पर भाजपा

BIHAR : बिहार में अब नीतीश की अगुवाई वाली एनडीए सरकार का गिरना और नीतीश के ही नेतृत्व में महागठबंधन सरकार का बनना तय है। इसलिए अब जेडीयू, बीजेपी, आरजेडी सब आगे की राजनीति पर विचार कर रहे हैं, इधर देर शाम हुई डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी नेताओं की से छन कर ख़बरें आ रही की भाजपा नेताओं में ये रणनीति बनी है कि अगर नीतीश कुमार अलग रास्ता पकड़ते हैं तो बर्खास्तगी से पहले बीजेपी नीतीश सरकार से समर्थन वापस ले लेगी और बीजेपी के मंत्री राज्यपाल को इस्तीफा दे सकते हैं।

इस कदम से ये कहने को हो जाएगा की कि जेडीयू ने हमें नहीं, हमने ही नीतीश को छोड़ दिया, इसके बाद बीजेपी विपक्ष में बैठकर जनता को बोल सकती है कि हमने तो बड़ी पार्टी रहते हुए भी कम सीट वाले नीतीश को सीएम बनाया लेकिन वो आरजेडी-कांग्रेस के साथ चले गए। दरअसल नीतीश ने 2013 में डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी समेत बीजेपी के कुछ नेताओं को मिलने बुलाया था जिससे अलग होने का सम्मानजनक रास्ता निकाला जा सके। लेकिन बीजेपी से कोई नहीं गया तो नीतीश ने भाजपा के मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया था। अब भाजपा न नए सिरे से 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए जमीनी रणनीति बनाने की शुरुआत है.


संबंधित समाचार