artistry Smita Sahu : रंगोली कलाकार स्मिता साहू ने बनाई अयोध्या में नव विराजित रामलला की छवि

artistry Smita Sahu : रंगोली कलाकार स्मिता साहू ने बनाई अयोध्या में नव विराजित रामलला की छवि

artistry Smita Sahu : रायपुर। आज अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश पूरे भर में खास उत्साह देखा जा रहा है. वहीं  इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए देश के विभिन्न मंदिरों में उसी समय स्थानीय लोग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. साथ ही विभिन्न  प्रकार की सजावट व  पकवानों की  भी तैयार की गई है. वहीं  रायपुर की एक प्रतिष्ठित रंगोली कलाकार कुमारी स्मिता साहू ने भी कुछ ऐसे ही तैयारी की है. 


स्मृता ने बनाई हैरान करने वाली रंगोली :

artistry Smita Sahu : जिसमें उन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली मूर्ति की हूबहू रंगोली बनाकर सबको हैरान कर दिया है. आपको बता दें कि राजधानी रायपुर निवासी स्मृता ने अयोध्या में नव विराजित रामलला की छवि को लगातार 10 घंटे के अपने अथक प्रयास कर उसे रंगोली के माध्यम से उकेरा है. इस रंगोली को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो साक्षात् रामलला बंजारी मंदिर चौक के गोल बाजार में गए हों. उन्होंने अपनी इस  कलाकृत का एक अद्भुत  स्वरूप इस रंगोली के माध्यम से दिया  है. इस रंगोली पर कलाकार स्मिता साहू को खूब सराहना  मिल रहा है. साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया है. 
 


संबंधित समाचार