होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

तोमर बंधुओं के घर पर निगम की कार्रवाई जारी, 80% ऑफिस को किया गया जमींदोज बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारी...

तोमर बंधुओं के घर पर निगम की कार्रवाई जारी, 80% ऑफिस को किया गया जमींदोज बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर तोमर बंधुओं के किले पर निगम की कार्रवाई होगी. इसके साथ ही ऑफिस को जमींदोष किया जा रहा है. बता दें कि नगर निगम ने इसे ढहाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की  है. बता दें कि निगम अमला भाठागांव स्थित तोमर बंधुओं ऑफिस को जमींदोज करेगा। तोमर बंधुओं का ऑफिस बुलडोजर से ढहाया जाएगा। ऑफिस को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया है। मौके पर मौजूद बड़ी संख्या में पुलिस बल भी है। आरोपी रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर दो महीने से फरार है।

लग्जरी गाड़ी की थी बरामद: 

बीते सप्ताह पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पूछताछ में हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना तोमर ने कई राज उगले और कई प्रॉपर्टीयों की जानकारी दी। रोहित की पत्नी निशानदेही पर पुलिस ने लग्जरी जैगवार गाड़ी बरामद की गई थी। हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं की गाड़ी जैगुआर जब्ती के बाद गाड़ी का असल मालिक भी मौके पर पहुंचा था। जैगुआर कार भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा की थी। पीड़ित मनोज वर्मा ने तोमर बंधुओ से 5 साल पहले ₹300000 उधार लिया था और बदले में कार गिरवी में रख ली थी। उधार लेने के बाद वह 8 लाख रुपए चुका चुका था। लेकिन इसके बाद भी तोमर बंधु उसकी लग्जरी कार वापस नहीं कर रहे थे।बीते महीने वीरेंद्र तोमर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। 

तीन लोगों को किया था गिरफ्तार:
  
उल्लेखनीय है कि, बीते महीने परिवार के साथ मिलकर सामूहिक रूप से सूदखोरी का कारोबार करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र तोमर की पत्नी को पुलिस ने एक्सटार्सन, कर्जा एक्ट, यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यू-ट्यूबर और उसके कैमरामैन से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने और दो अन्य को भी गिरफ्तार किया है। जिन दो अन्य को गिरफ्तार किया है, उनमें दिल्ली की एक महिला तथा मध्यप्रदेश का एक व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें वीरेंद्र की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा के साथ अपने आपको करणी सेना महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाली दिल्ली निवासी संगीता सिंह, वीरेंद्र, रोहित का मददगार मध्यप्रदेश, भोपाल निवासी प्रभंजन सिंह है।

यू-ट्यूबर ने आरोपी के खिलाफ की थी शिकायत:

यू-ट्यूबर माना निवासी गायत्री सिंह ने तीनों के खिलाफ मारपीट करने, कैमरा तोड़ने और घर में बंधक बनाकर मारपीट करने की थाने में शिकायत दर्ज कराई है। गायत्री ने पुलिस को बताया है कि, गुरुवार को वह अपने कैमरामैन के साथ वीरेंद्र के घर के बाहर शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान संगीता तथा प्रभंजन कार से उतरे और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए कैमरा जमीन पर पटक दिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान वीरेंद्र की पत्नी घर से बाहर निकली और तीनों ने मिलकर गायत्री तथा उसके कैमरामैन को जबरन घर के अंदर ले जाकर बंधक बनाकर मारपीट की।


संबंधित समाचार