Morning Breaking: सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर का दौरा करेंगे. सर्व हिन्दू समाज समरसता कांवड़ यात्रा का आयोजन आज करेगी. नीट यूजी की 29 जुलाई से काउंसिलिंग होगी. साय कैबिनेट की 30 जुलाई को बैठक होगी. खेल एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का दौरा कार्यक्रम हैं.
सीएम करेंगे रायपुर का दौरा:
सीएम विष्णुदेव साय आज रायपुर का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम साय 12:15 पर शदाणी दरबार जाएंगे. जिसके बाद चतुर्थ राज्य स्तरीय हिन्दू राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद सीएम साय शाम 5 बजे इंडोर स्टेडियम जाएंगे, और छग ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगे.
सर्व हिन्दू समाज ने किया कांवड़ यात्रा का आयोजन:
सर्व हिन्दू समाज समरसता कांवड़ यात्रा का आयोजन आज करेगी. जो आज बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर में आयोजन होगा. बूढ़ा तालाब चौक से हाटकेश्वर नाथ महादेव घाट तक कांवड़ यात्रा निकली जाएगी. इस कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल शामिल होंगे. इसके अलावा विधायक सुनील सोनी, मेयर मीनल चौबे भी शामिल होंगे. साथ ही यात्रा में अलग अलग समाज के प्रमुख शामिल होंगे.
नीट यूजी काउंसिलिंग 29 से शुरू:
प्रदेश में नीट यूजी (MBBS/BDS) की काउंसिलिंग आगामी 29 जुलाई से शुरू होगी. काउंसिलिंग की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी. जो छग चिकित्सा, दंत और भौतिक चिकित्सा स्नातक प्रवेश नियम 2025 के आधार पर काउंसिलिंग होगी. राष्ट्रीय चिकित्सा परामर्श समिति ने अंतिम प्रवेश की तिथि 3 अक्टूबर निर्धारित की यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा में किया जाएगा. इसके साथ ही नीट यूजी की काउंसलिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हुई है.
सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक:
छत्तीसगढ़ के राजधानी स्थित मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक होगा. साय कैबिनेट की बैठक 30 जुलाई को सुबह 11 बजे सीएम साय की अध्यक्षता में बैठक होगी. जहां पर खरीफ सीजन में खाद उपलब्धता पर संभव चर्चा की जाएगी. कई महत्वपूर्ण विभागीय प्रस्तावों पर भी मुहर लगाई जाएगी.15 अगस्त से 6 फरवरी तक सभी विभाग कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, और रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है.
CM करेंगे ग्रीन स्टील व माइनिंग समिट का उद्घाटन:
ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट का 28 और 29 जुलाई को आयोजन होने वाला है. इस समिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. इसके साथ ही वह CII आयोजन में वैश्विक विशेषज्ञ शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन मेफेयर लेक रिसॉर्ट में होगा. जहां पर भारत एवं विदेश से आए 400 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में सीएम साय, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री लखन देवांगन शामिल होंगे.
खेल मंत्री वर्मा कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल:
खेल एवं राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा का दौरा कार्यक्रम हैं. इस कड़ी में आज मंत्री टंक राम वर्मा कई स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जिसके लिए सुबह 09:45 बजे मंत्री टंक राम कोटा स्टेडियम जाएंगे. कोटा में राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे, और 10:55 को PM मोदी के 'मन की बात' सुनेंगे. फिर एक बजे खेल मंत्री पलारी जाएंगे. पलारी के हाई स्कूल में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद शाम 5 बजे मंत्री वर्मा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां पर सीएम विष्णुदेव साय के साथ ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में वह शामिल होंगे.