होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा शुरू: प्रवेश से पहले हुए सख्त चेकिंग, 6370 परीक्षार्थी हुए शामिल...

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा शुरू: प्रवेश से पहले हुए सख्त चेकिंग, 6370 परीक्षार्थी हुए शामिल...

कुश अग्रवाल//बलौदा बाजार: प्रदेश के बलौदा बाजार जिले में आज व्यवसायिक परीक्षा मण्डल  (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इस परीक्षा में जिले के 21 परीक्षा केंद्रों में कुल 6370 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सघन चेकिंग की जा रही है। महिला अभ्यर्थियों की जांच हेतु महिला कर्मचारियों की विशेष तैनाती की गई है।

हर केंद्र पर फ्रिस्किंग की प्रक्रिया अनिवार्य:

ओरिजिनल आधार कार्ड को लेकर परीक्षार्थी सबसे ज्यादा परेशान हुए हैं. केंद्र में ओरिजिनल आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर बहुत से परीक्षार्थी परेशान होते दिखे हैं. हर केंद्र पर फ्रिस्किंग की अनिवार्य प्रक्रिया अपनाई गई है, और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को लाने की अनुमति नहीं दी गई है।कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि परीक्षा कक्षों की दीवारों पर कोई भी शैक्षणिक सामग्री चिपकी न हो। प्रत्येक कक्षा में दीवार घड़ी अनिवार्य रूप से लगाई जाए, साथ ही बिजली, पेयजल और बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले सख्त चेकिंग:

बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कक्षों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने को भी कहा गया है।वहीं परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों में उड़नदस्ते और नोडल अधिकारी समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे। किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई कर सूचना जिला कंट्रोल रूम को दी जाएगी।परीक्षार्थियों की पहचान आधार कार्ड व प्रवेश पत्र के आधार पर की जा रही है। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले काफी सख्त तरीके से चेकिंग की जा रही है।
 


संबंधित समाचार