होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : महाकाल लोक के ‘नंदी द्वार’ के पास पहुंचा नाले का गंदा पानी

MP Weather Update : महाकाल लोक के ‘नंदी द्वार’ के पास पहुंचा नाले का गंदा पानी

MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। भोपाल-इंदौर में सड़कों पर 2 फीट तक पानी भर गया।  नर्मदापुरम के तवा डैम के 9 गेटों को 10-10 फीट तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बैतूल के सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोले गए हैं। जबलपुर के बरगी और रायसेन के बारना डैम के गेटों से भी पानी छोड़ा जा रहा है। उज्जैन शहर पर शनिवार को मानसून मेहरबान हुआ और सुबह करीब 8:30 बजे शुरू हुई तेज बारिश दो घंटे तक लगातार होती रही। 

महाकाल लोक में भरा पानी

बारिश से महाकाल लोक के पास नाला जाम हो गया, जिससे महाकाल लोक के प्रवेश द्वार पर नंदी द्वार के सामने करीब एक घंटे तक गंदे पानी का भराव रहा। कई श्रद्धालुओं ने इसी पानी में से आना जाना किया। रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे पर मलेनी नदी की पुलिया पानी में डूब गई। तेज बहाव के बीच वाहन चालक ने पुल पार करने के दौरान बह गया, लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते ने बचा लिया। वहीं, पिपलौदा क्षेत्र के ग्राम नांदलेटा में 70 वर्षीय गुलाबबाई तेज बहाव वाले नाले में बह गई।

कलेक्टर ने रोका आवागमन

उधर, डिंडौरी में खरमेर नदी उफान पर है। मंडला-डिंडौरी नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रोका गया। मंडला में सुबह 9 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर वॉर्निंग लेवल को पार कर 437.2 मीटर पहुंच गया, जिससे महिष्मती घाट का छोटा रपटा पुल डूब गया है। ग्वालियर में लगातार बारिश से निचले क्षेत्र से बह रहे नदी-नालों पर बने पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ऐसे मार्गों से आवागमन रोक दिया है। बैतूल में बारिश के चलते माचना नदी में जल स्तर बढ़ गया है। बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर पेड़ गिर गया। हाईवे जाम रहा। टीकमगढ़ में शनिवार दोपहर से तेज बारिश हो रही है। इसके चलते कई कालोनियों में पानी भर गया है। 

आज यहां अत्यधिक भारी बारिश

सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में कहीं कहीं अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट है। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, डिंडोरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में कुछ जगह भारी बारिश होगी। भोपाल, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी, ग्वालियर में भी मध्यम से तेज बारिश का यलो अलर्ट है।


संबंधित समाचार