होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Maa Kali Mandir Raipur:  मां काली मंदिर की 92 साल पुरानी मूर्ति बदली गई, नई प्रतिमा पहले मूर्ति की तरह ही हूबहू

Maa Kali Mandir Raipur:  मां काली मंदिर की 92 साल पुरानी मूर्ति बदली गई, नई प्रतिमा पहले मूर्ति की तरह ही हूबहू

Maa Kali Mandir Raipur:  राजधानी रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित मां काली मंदिर की 92 साल पुरानी प्रतिमा को बदल दी गई है.कल मां काली की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई. बताया जा रहा है कि माता काली की नई प्रतिमा पहले मूर्ति की तरह ही हूबहू है.मूर्ति का रंग, आकार,चौड़ाई, हाव-भाव और लंबाई पहले की तरह ही है... प्रतिमा का भार 5 क्विंटल के आसपास बताया जा रहा है. मूर्तिकार काे इस प्रतिमा को बनाने में 10 महीने का समय लगा.सभी के मन में यह सवाल है कि आखिर 92 साल पुरानी मूर्ति को क्यों बदला गया है.

दरअसल, प्रतिमा के क्षरण होने की वजह से नई प्रतिमा बनवाई गई है.मूर्ति को लेकर मंदिर प्रबंधन के डॉ. डीके दुबे ने बताया कि जिस पत्थर से मां काली की नई प्रतिमा बनाई गई है वो पत्थर एक हजार साल से भी ज्यादा पुरानी है.केंदुझार ओडिशा की गहरी खदान से ब्लैक स्टोन निकाला गया है.वहीं मूर्ति को आकार मूर्तिकार ज्योति रंजन परिडा और उनकी टीम ने दिया है.उन्होंने पूरा विग्रह 30 क्विंटल के एक ही पत्थर को तराश कर बनाया है.


संबंधित समाचार