होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

सशिमं स्कूल का छात्र शौर्य ने बढ़ाया राजिम का मान, 10वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा में लाया 9वां स्थान

सशिमं स्कूल का छात्र शौर्य ने बढ़ाया राजिम का मान, 10वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा में लाया 9वां स्थान

रिपोर्टर - सोमा शर्मा
राजिम।
आधुनिक युवा पीढ़ी मोबाईल का उपयोग सोशल मीडिया और इंटरटेनमेंट के लिए करती है। वही दूसरी ओर कुछ ऐसे छात्र भी है जिन्होंने यू ट्यूब का प्रयोग कठिन सवालों को समझने के लिए किया और प्रदेश की 10वीं सीजी बोर्ड की परीक्षा में 9वां स्थान हासिल किया। माता,पिता और गुरुजनों के साथ ही मोबाइल को कामयाबी का श्रेय शौर्य ने दिया है।

टॉप 9 में बनाई अपनी जगह:

राजिम के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र शौर्य शुक्ला ने दसवीं बोर्ड के एग्जाम में टॉप 9 में अपनी जगह बनाई है, उनके पिताजी उसी शिशु मंदिर में आचार्य जी के पद पर कार्यरत है जिस स्कूल में शौर्य पढ़ाई करता है, छात्र शौर्य शुक्ला और उनके परिवार से इस सफलता से बेहद खुश दिखाई दे रहे है, छात्र शौर्य आगे की पढाई गणित की विषय लेकर करना चाहता है, आगे जाकर कंपीटिशन एग्जाम फाइट कर आईएस की पोस्ट पर जाना चाहता है।

 


संबंधित समाचार