होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: कांग्रेस पर पूर्व CM शिवराज ने बोला हमला, कहा - राहुल की जगह भारत नहीं इटली

MP NEWS: कांग्रेस पर पूर्व CM शिवराज ने बोला हमला, कहा - राहुल की जगह भारत नहीं इटली

भोपाल : मध्यप्रदेश में चौथे चरण का चुनाव 13 मई होने जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के पास जनता को साधने के लिए महज कुछ ही दिनों का समय है। जिसको देखते हुए दोनों पार्टी के स्टार प्रचारकों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिए है। इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा और बुरहानपुर जिले के दौरे पर है। जहां पर वो जनता के बीच पहुंचकर पार्टी के हित में समर्थन की मांग करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशना साधते हुए कहा कि राहुल  की असली जगह भारत नहीं इटली है। 

अलग भाषा अलग वेश फिर भी अपना एक देश

इसी कड़ी में कांग्रेस पर निशना साधते हुए पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कांग्रेस का भारत की माटी से भारत की जनता से कोई लेना देना है ही नहीं ये तो विदेशी विचारों से प्रभावित होकर काम करते हैं. इनकी सही जगह भारत नहीं इटली है। इसके साथ ही शिवराज ने आगे कहा कि कांग्रेस का भारतीय संस्कृति से जीवन मूल्यों से परंपराओं से कोई लेना-देना नहीं है, ये भारत की जड़ों से कटे हुए है. इनके नेता सलाहकार कहते है कोई चीन जैसा लगता है कोई नेपाल कोई कही जैसा लगता है. अरे हम सब भारत माता के लाल भेद भाव का कहां सवाल, हम सब एक ही है. अलग भाषा अलग वेश फिर भी अपना एक देश। 
 


संबंधित समाचार