
जबलपुर : मध्य प्रदेश में एक बार फिर लड़कियों के पहनावे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में लड़कियों के प्रवेश को लेकर नया फरमान जारी किया है। जिसके चलते लड़कियां को अब सिर्फ भारतीय परिधान धारण करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा। इतना ही नहीं मंदिर में प्रवेश के समय सिर ढकना भी अनिवार्य होगा। यदि कोई इन नियमों का पालन नहीं करता तो उसके मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी।
मंदिरों में क्या पहनें क्या नहीं, लिस्ट जारी
यह पूरा मामल जबलपुर का है। जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर एक पोस्टर लगाया है। जिसमे उन्होंने साफ़ लिखा है कि मंदिर में छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूड़ा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, जींस टॉप आदि कपड़े पहनकर मंदिरों में प्रवेश न करें, यदि कोई इस तरह के कपड़े पहनता है तो बाहर से ही दर्शन करें।
50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के बाहर लगाएं गए पोस्टर
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के 50 से अधिक प्रसिद्ध मंदिरों के बाहर पोस्टर लगाए हैं। तो वही इस पहल को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह कदम महिलाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ने और मंदिर की गरिमा बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है. संगठन का कहना है कि मंदिर सिर्फ धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि हमारी परंपराओं और संस्कृति के केंद्र होते हैं, जहां मर्यादा और अनुशासन का पालन जरूरी है।
समाज के लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया
हिन्दू संगठन के इस फरमान को लेकर समाज के लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। तो वही कुछ लोग इसे संस्कृति की रक्षा मान रहे हैं, तो कुछ इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता में हस्तक्षेप बता रहे हैं।