Morning breaking: प्रदेश में आज साय कैबिनेट की बैठक है. सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दौरे पर आज रवाना होंगे. व्यावसायिक प्रशिक्षकों के चयन में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्रियों की घोषणा हो गई है.
आज साय कैबिनेट की बैठक:
प्रदेश में आज साय कैबिनेट की बैठक है, सुबह 11 बजे मंत्रालय महानदी भवन में बैठक शुरू होगी. सीएम विष्णुदेव साय इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. खरीफ सीजन में खाद उपलब्धता पर संभव चर्चा होने के आसार हैं. इसके साथ ही रजत जयंती वर्ष के कार्यक्रम की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है.
सीएम विष्णुदेव साय का दिल्ली दौरा:
सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय दौरे पर आज रवाना होंगे. बता दें कि कैबिनेट बैठक के बाद 02:15 पर दिल्ली जाएंगे. इस बीच वह गृहमंत्री, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर सकते हैं. साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी सीएम साय मुलाकात करेंगे. जिसके बाद छग के सांसदों के साथ बैठक करेंगे. फिर वह दिल्ली के छग सदन में सांसदों के साथ रात्रि भोज कर सकते हैं. ऐसे में सीएम साय के दिल्ली दौरे से कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. उपराष्ट्रपति के दावेदारों के नाम पर चर्चा होने आसार है.
व्यावसायिक प्रशिक्षकों में गड़बड़ी की होगी जांच:
व्यावसायिक प्रशिक्षकों के चयन में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. इस मामले में सरकार स्तर पर जांच समिति गठित की गई हैं. जांच समिति दो दिन में अपना प्रतिवेदन देगी, प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई होगी.1507 स्कूलों में व्यावसायिक प्रशिक्षक चयन की चाल कवायद रही हैं.
मोहम्मद शाहिद बने राष्ट्रीय महासचिव:
छत्तीसगढ़ में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्रियों की घोषणा हो गई है. इस सन्दर्भ में AICC की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ से मोहम्मद शाहिद राष्ट्रीय महासचिव बने हैं. मोहम्मद शाहिद भिलाई के रहने वाले हैं.