रायपुर। राजधानी रायपुर में हेलमेट को लेकर अब पुलिस विभाग खुद सख्त रुख अपना रहा है। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने मंगलवार को एक सख्त आदेश जारी किया है, जिसके तहत अब पुलिस विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी यदि दोपहिया वाहन चलाते हैं, तो उन्हें अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना होगा। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
एसएसपी के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई पुलिसकर्मी हेलमेट के बिना वाहन चलाते पाया गया, तो उस पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/194(डी) व 210(बी) के तहत ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही उसके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी, जिसे सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) में दर्ज किया जाएगा।
पुलिस विभाग में हड़कंप, अब नियम पालन जरूरी
अभी तक कई पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते देखे जाते रहे हैं, लेकिन इस आदेश के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति है। शहर में मंगलवार को कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पहली बार हेलमेट में नजर आए। हालांकि यह भी सवाल उठ रहा है कि नियम के उल्लंघन की निगरानी कौन करेगा? क्योंकि इससे पहले भी कलेक्टर कार्यालय में हेलमेट पहनने का निर्देश जारी किया गया था, लेकिन उसका पालन खुद ट्रैफिक पुलिसकर्मी तक नहीं कर रहे थे।
पहले खुद अमल करेंगे, फिर जनता पर सख्ती
एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने कहा, “हमने हेलमेट अनिवार्यता की शुरुआत विभाग से की है। जब पुलिसकर्मी खुद नियमों का पालन करेंगे, तभी आम जनता में भी इसके प्रति जागरूकता आएगी।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आगे चलकर आम नागरिकों पर भी हेलमेट नियम को लेकर सख्ती बढ़ाई जाएगी।