भोपाल :मध्य प्रदेश में बीजेपी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकालने जा रही है। जिसको लेकर तैयारियां जहां शुरू कर दी गई है। तो वही इस अभियान के तहत बीजेपी की उपलब्धियां और भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता की दस्ता जनता तक पहुंचाई जाएगी। इतना ही नहीं 14 अगस्त को भारत के विभाजन की दुखद याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस भी निकाला जाएगा। जिसमे पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
16 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती और जन्माष्टमी
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेशभर में तिरंगा यात्रा निकलेगी। तो वही 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी। 16 अगस्त को पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती और जन्माष्टमी। कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती कार्यकर्ता हर बूथ पर मनाएंगे। 16 अगस्त तक एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण होगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ता उनके व्यक्तित्व के संबंध में बताएंगे।
देश के हर कोने में तिरंगा फहराया जाएगा
इसके साथ ही देशभर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में 10 से 14 अगस्त 2025 तक 'तिरंगा यात्रा' आयोजित करने का फैसला लिया है। यह अभियान भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और देश की एकता को सम्मान देने के साथ-साथ राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। यह अभियान किसी भी तरह से राजनीतिक लाभ के लिए नहीं है, बल्कि यह राष्ट्रीय गौरव का उत्सव है। यात्रा 10 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगी, जिसमें देश के हर कोने में तिरंगा फहराया जाएगा। इसके अलावा, 13-15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।