जगदलपुर: प्रदेश के बीजापुर जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित गांव कोंडापल्ली में नियद नेल्लानार योजना से आजादी के 76 वर्ष बाद पहली बार बिजली पहुंची है। नक्सल प्रभावित इलाके के गांव को विकास का एक अहम तोहफा मिला है, जिससे ग्रामीणों में हर्ष है। उनके चेहरों पर एक नई उम्मीद की झलक दिख रही है।
कई विकास कार्यों को मिलेगी गति:
विद्युत कंपनी जगदलपुर वृत्त बताया कि नियद नेल्लानार योजना से 11 केवी लाइन 29.08 किमी, एलटी लाइन 11.06 किमी बिछाकर गांव कोंडापल्ली पहुंची। 6 ट्रांसफार्मर लगाकर 110 बीपीएल उपभोक्ताओं के घरों में रोशनी दिया। गांव के उपभोक्ताओं ने बताया कि कोंडापल्ली ग्राम बिजली आने से केवल घरों में रोशनी ही नहीं, बल्कि कई दूसरे विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।
देश- दुनिया की देख पाएंगे खबरें:
गांव की एक महिला ने कहा कि बिजली आने से उनके बच्चे रात में भी पढ़ सकेंगे और गांव टीवी नहीं था। अब टीवी लगाएंगे, जिससे हम देश-दुनिया की खबरें देख पाएंगे।
शिकायत पर स्थल पर पहुंचेंगे अफसर:
विद्युत कंपनी जगदलपुर क्षेत्र के को सुधार करें। कार्यपालक निदेशक टीके मेश्राम ने बताया कि क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि ग्रामीणों की शिकायत पर स्थल में पहुंचे। उसके बाद हरसंभव बंद बिजली को शुधार करेंगे।