IAS-PCS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। दरअसल उन्होंने 51 पीसीएस और 3 आइएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। जिसमें मजिस्ट्रेट देवयानी को झांसी की संयुक्त के पद से ट्रांसफर कर बरेली का मुख्य विकास अधिकारी बनाया है। वहीं बरेली के मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश को अब मथुरा नगर के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है।
विकास अधिकारी की जिम्मेदारी:
इसके अलावा वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट देवयानी को झांसी से बरेली भेज दिया गया है और उन्हें मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण से एसीईओ इन्वेस्ट यूपी का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर यह जिम्मेदारी मथुरा नगर आयुक्त शशांक चौधरी को सौंपी दी गई है।
इतने अधिकारियों का तबादला:
सूत्रों के मुताबिक पीसीएस के 51अधिकारियों का योगी सरकार ने तबादला किया हैं। जिसमें अर्चना द्विवेदी को सहारनपुर की एसडीएम से आजमगढ़ का अपर आयुक्त, संतोष बहादुर सिंह को बरेली के एडीएम से सहारनपुर में एडीएम बनाया है। वहीं संतोष कुमार को शामली एडीएम से अब बरेली भेजा गया हैं।
इन एडीएम का हुआ ट्रांसफर :
इसके अलावा उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ का प्रधान प्रबंधक फर्रूखाबाद एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति को बनाया गया है। जबकि अनिल चतुर्वेदी चीनी मिल संघ के प्रधान प्रबंधक से अब अमेठी के एडीएम बन गए हैं। साथ ही संजय पांडेय को शाहजहांपुर एडीएम से अब प्रयागराज में एडीएम (नजूल) की जिम्मेदारी दी है, और अरुण कुमार सिंह को झांसी के तृतीय एडीएम का ट्रांसफर फर्रूखाबाद कर दिया हैं।
.jpg)