रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा मार्च 2026 तक के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है। इसके पूर्व में व्यापम द्वारा दिसंबर 2025 तक का शेड्यूल जारी किया गया था। मार्च 2026 तक नई भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी करने के अलावा पूर्व में जारी किए गए शेड्यूल में भी व्यापम ने नई भर्ती जोड़ी है। जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, अगले वर्ष शुरुआती तीन माह में 6 भर्ती परीक्षाओं के अलावा एक पात्रता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात टेट का आयोजन एक फरवरी को होगा।
वर्तमान वर्ष में परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किए जाने के बाद संचालक स्वास्थ्य सेवा द्वारा व्यापम को आवेदन प्राप्त हुआ था। इस आवेदन के आधार पर व्यापम द्वारा फार्मासिस्ट ग्रेड-2 पर भर्ती की जाएगी। यह परीक्षा 31 अगस्त को होगी। जारी कैलेंडर में फिलहाल केवल संभावित परीक्षा तिथि का ही जिक्र किया गया है। आवेदन तिथि सहित अन्य शेड्यूल बाद में पृथक रूप से जारी होगा।
नहीं करेंगे पूरे वर्ष इंतजार
व्यापम द्वारा कैलेंडर जारी करने के लिए पूरे वर्ष इंतजार नहीं किया जाएगा। विभागों से भर्ती परीक्षाओं अथवा प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन प्राप्त होते ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। अर्थात व्यापम का कैलेंडर वार्षिक रूप से जारी नहीं होगा। सत्र मध्य में भी शेड्यूल जारी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त यदि शैक्षणिक कैलेंडर जारी होने के बाद किसी विभाग से भर्ती के लिए आवदेन प्राप्त होता है तो उसके लिए भी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। कैलेंडर व्यापम ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।
.jpg)