IND U19 vs SA U19 Third Youth ODI Live: भारत और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीमों के बीच तीसरा और आखिरी यूथ वनडे मुकाबला बुधवार (7 जनवरी) को बेनोनी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने इस निर्णय को पूरी तरह गलत साबित कर दिया।
वैभव सूर्यवंशी का तूफान:
भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपने आक्रामक अंदाज से सबको चौंका दिया। उन्होंने मात्र 63 गेंदों में 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से शतक जड़ दिया। शतक पूरा करते ही वैभव ने फिल्म पुष्पा के अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पावरप्ले में ही बना दबाव:
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने शानदार संयम और तकनीक का प्रदर्शन किया। शॉट चयन में परिपक्वता साफ नजर आई।
ओपनिंग जोड़ी ने रखी मजबूत नींव:
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने की। दोनों बल्लेबाजों ने बिना किसी जल्दबाजी के पारी को आगे बढ़ाया और मजबूत साझेदारी निभाई। खबर लिखे जाने तक दोनों क्रीज पर टिके हुए हैं।
भारत की नजर क्लीन स्वीप पर:
भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। ऐसे में तीसरा मुकाबला जीतकर भारत क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरा है। वहीं, साउथ अफ्रीका U19 टीम के लिए यह मैच घरेलू हालात में सम्मान बचाने का आखिरी मौका है।
भारत U19 (Playing XI):
आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन, किशन सिंह
साउथ अफ्रीका U19 (Playing XI):
मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जोरिच वैन शाल्कविक, लेथाबो फहलामोहलाका (विकेटकीपर), जेसन रोउल्स, पॉल जेम्स, कॉर्न बोथा, जेजे बैसन, डैनियल बोसमैन, न्तांडो सोनी, माइकल क्रुइस्कैम्प.