रायपुर। छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं में दूसरी बार बोर्ड परीक्षा देने छात्रों में होड़ मची हुई है. हाई स्कूल की दूसरी बार आयोजित परीक्षा में शामिल होने अब तक 7059 छात्रों के आवेदन आए. हायर सेकेंडरी एग्जाम में दूसरी बार शामिल होने 6826 छात्रों ने आवेदन किया है.
टोल फ्री नंबर जारी: सचिव पुष्पा साहू
प्रथम व द्वितीय, तृतीय श्रेणी के छात्र भी आवेदन कर रहे है. 23 जून तक प्रथम श्रेणी के 140, द्वितीय श्रेणी के 238, तृतीय से 21, कुल 399 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया. माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने कहा कि हमारी तैयारियां पूरी है. परीक्षार्थियों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया. फेल होने वाले छात्र परीक्षा में शामिल होकर अपना भविष्य सुधार सकेंगे.
इस दिन से परीक्षा प्रारंभ:
हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 23.07.2024 से प्रारंभ होकर 12.08.2024 तक की आयोजित जायेगी. हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 24.07.2024 प्रारंभ होकर 08.08.2024 की आयोजित जायेगी.