Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य केवल 3 हजार रुपये तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाले समय में योजना की मासिक राशि 5 हजार रुपये तक बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है।
योजना की राशि होगी 5 हजार!
दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा के 70 साल पूर्ण होने पर आयोजित विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही। सत्र में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार से वर्ष 2026 तक लाडली बहनों को 3 हजार रुपये प्रतिमाह देने की गारंटी पर सवाल उठाया था।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विपक्ष बार-बार 3000 रुपये की बात करता है, लेकिन सरकार की सोच इससे कहीं आगे की है। उन्होंने कहा कि हम 3000 नहीं, 5000 रुपये तक ले जाना चाहते हैं। इसके साथ ही बहनों को रोजगार और काम के बदले प्रोत्साहन राशि भी देने की योजना है, ताकि उनकी कुल मासिक आय 10 से 20 हजार रुपये तक पहुंच सके।
बहनों को मिलेगा रोजगार!
सीएम मोहन यादव ने कहा कि सरकार चाहती है कि बहनें सिर्फ सहायता पर निर्भर न रहें, बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से भी जोड़ा जाए। इसके लिए प्रोत्साहन राशि देने की भी योजना है, जिससे महिलाओं की मासिक आय 10 से 20 हजार रुपये तक पहुंच सके।
योजना की राशि में बढोतरी
लाडली बहना योजना की शुरुआत में महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे। बाद में इसे बढ़ाकर 1250 रुपये किया गया और वर्तमान में महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह की सहायता राशि मिल रही है। सरकार का कहना है कि यह बढ़ोतरी आगे भी जारी रहेगी।
31वीं किस्त जारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते 9 दिसंबर को छतरपुर जिले के राजनगर से योजना की 31वीं किस्त जारी की। इस दौरान प्रदेश की लगभग 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 1500 रुपये सीधे ट्रांसफर किए गए। इस किस्त के तहत सरकार ने कुल 1857 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की।