Abhishek sharma century: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के एलीट ग्रुप-C मैच हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। जिसमें रविवार को पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट का शायद अपना सबसे धमाकेदार रूप दिखाया है। उन्होंने बंगाल के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली और सिर्फ 32 गेंद में शतक ठोककर मैदान में तूफ़ान खड़ा कर दिया।
आक्रामक मूड में नज़र आए अभिषेक:
पारी की शुरुआत अभिषेक ने प्रभसिमरन सिंह के साथ की। वह इस मैच में शुरुआत से ही पूरी तरह आक्रामक मूड में नज़र आ आए। अपना अर्धशतक उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों में पूरा किया। यानी बाउंड्री की रफ़्तार लगभग हर गेंद पर रही, उनके सामने मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे नामी गेंदबाज़ थे लेकिन किसी को भी अभिषेक ने नहीं बख्शा। अब उनका स्ट्राइक रेट 300 से भी ऊपर चला गया।
205 रन की बनाई ओपनिंग पार्टनरशिप:
अभिषेक ने शतक तक पहुंचने के रास्ते में 11 छक्के और 7 चौके जड़े। भारतीय क्रिकेट में यह शतक तीसरा सबसे तेज़ टी20 शतक है। खास बात यह कि 2024 में खुद अभिषेक आयर उर्विल पटेल ने 28 गेंदों में शतक का संयुक्त रिकॉर्ड भी रखते हैं।अभिषेक और प्रभसिमरन ने मिलकर पंजाब को सपनों जैसी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 205 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई, जो सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी सलामी साझेदारी बन गई।
धमाकेदार पारी से पंजाब को मिली मजबूत:
इससे पहले यह रिकॉर्ड 177 रन का था, जिसे संजू सैमसन और रोहन कुन्नुम्मल ने ओडिशा के खिलाफ बनाया था।अभिषेक अंत में 148 रन बनाकर आउट हुए। यह SMAT इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। उनसे ऊपर सिर्फ तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने 2024 में मेघालय के खिलाफ 151 रन बनाए थे। इस धमाकेदार पारी ने पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और एक बार फिर साबित कर दिया कि जब अभिषेक शर्मा फॉर्म में होते हैं, तो कोई भी आक्रमण गेंदबाज़ उनके सामने टिक नहीं पाता।