रायपुर: सुशासन तिहार के तीसरे चरण के चौथे दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीकॉप्टर आज सूरजपुर और बलरामपुर जिलों में उतरेगा। मुख्यमंत्री यहां अचानक किसी गांव में पहुंचकर जनचौपाल और समाधान शिविर में भाग लेंगे, जहां वे आम जनता से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। जनचौपाल के माध्यम से मुख्यमंत्री शासन की योजनाओं की ज़मीनी हकीकत का जायजा ले रहे हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि राज्य को केंद्र सरकार की ओर से साढ़े तीन लाख पीएम आवास की सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी महीने अंबिकापुर दौरे पर आकर यह सौगात देंगे। मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
बचे हुए आवेदनों का हो रहा है समाधान
मुख्यमंत्री रायपुर से 'सुशासन तिहार' कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अधिकतर जनहित आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा, “कुछ आवेदन जो बचे हैं, उनका समाधान सुशासन शिविरों के माध्यम से किया जा रहा है।” मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिकतर शिकायतें प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर को लेकर आ रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
"सर्जिकल और एयर स्ट्राइक में देख चुके हैं उनकी हालत"
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की हालत हम पहले ही सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में देख चुके हैं। अब वे अपने लोगों से जवाब देने से बचने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने इसे पाकिस्तान की हताशा बताया।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री इससे पहले कोरबा, सक्ती, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा और कवर्धा जिलों का दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने सुशासन तिहार के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता की शिकायतों का समाधान किया।