सतना : मध्य प्रदेश के सतना में मिड डे मील खाने से कई छात्रों की तबियत बिगड़ गई। सभी छात्रों को एक एक कर उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगी। ऐसे में परिजन आनन फानन में छात्रों को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उपचार के बाद सभी बच्चों को खतरे से बाहर बताया।
तो वही छात्रों के परिजनों का कहना है कि बच्चों के खाने में मरी हुई छिपकली मिली थी। जिसके बाद सभी की तबियत बिगड़ने लगी।
ब्यौहारी विकासखंड की शासकीय माध्यमिक विद्यालय का मामला
यह पूरा मामला जिले के ब्यौहारी विकासखंड की शासकीय माध्यमिक विद्यालय चरका का है। जहां स्कूल में मध्यान्ह भोजन के दौरान एक छात्रा की थाली में छिपकली मिली। खाना खाने के बाद कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां और चक्कर आने लगे । जिसके बाद परिजनों ने तीन बच्चों को सिविल अस्पताल ब्याहारी में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत फिलहाल ठाक हैं।
बच्चों की उम्र 12 और 13 वर्ष के बीच
बीएमओ निशांत सिंह परिहार ने कहा तीनों बच्चों की उम्र 12 और 13 वर्ष के बीच है। जब इन बच्चों को अस्पताल लाया गया था तो उनकी हालत गम्भीर थी, बच्चे उल्टियां कर रहे थे, जिन्हें भर्ती कर उपचार किया गया, अब इनकी हालत बेहतर है।आब्जरवेशन के लिए उन्हें अस्पताल में अभी भर्ती रखा गया है।