Statement given on girls' clothes : मध्यप्रदेश के इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लड़कियों के कपडे पहनने के तरीकों को लेकर बयान दिया है।जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
READ MORE : पूर्व मंत्री केदार कश्यप के गौ-मांस खाने वाले बयान पर आबकारी मंत्री ने किया पलटवार, कहा समाज को भडकाने का काम न करें
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के महावीर बाग़ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवान महावीर और हनुमान जी पर अपनी बात कह रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा है कीइंदौर सभी क्षेत्र में नंबर 1 पर है और यह के युवा इस देश का भविष्य है यदि उनका आचरण मर्यादित और संतुलित होगा तो राष्ट्र निर्माण में उनका स्वर्णिम योगदान हो सकेगा। जिसके बाद उन्होंने आगे कहा है की 'मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए।
RAED MORE : वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह आज कर सकता सरेंडर, दमदमा साहिब में बुलाई विशेष सभा
सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि... अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं। उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती है। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।'
watch latest news video: