सरगुजा । सुशासन तिहार पर इस बार एक युवक ने ऐसा आवेदन दिया है, जिसने अधिकारियों को भी असमंजस में डाल दिया है। सरगुजा के उदयपुर ब्लॉक के ग्राम परसा के युवक मनोहर लाल उइके ने विराट कोहली से मिलने की इच्छा जताते हुए बाकायदा अर्जी दाखिल की है।
मनोहर ने अपने सुशासन तिहार के आवेदन में लिखा है कि वह क्रिकेटर विराट कोहली का जबरदस्त फैन है और उनसे मिलने की इच्छा वर्षों से दिल में संजोए बैठा है। लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति और कोई खास पहचान न होने के कारण वह अब तक अपने चहेते क्रिकेटर से नहीं मिल पाया है। अब जब सरकार सुशासन तिहार के माध्यम से जनमन की सुन रही है, तो उसने भी अपनी दिली ख्वाहिश को इस मंच पर रखने का साहस किया।
"सरकार मेरी ख्वाहिश जरूर पूरी करेगी":
मनोहर को पूरी उम्मीद है कि राज्य सरकार उसके इस सपने को साकार करेगी और वह विराट कोहली से आमने-सामने मिल सकेगा। मनोहर का कहना है, "मेरे पास ना साधन है, ना ही कोई पहचान, लेकिन मेरी भावना सच्ची है। सरकार अगर चाहे तो विराट सर से एक मुलाकात करा सकती है।"
अधिकारियों की उलझन: कैसे करें आवेदन का निपटारा?
पहले चरण में शहरी व ग्रामीण इलाकों में लोगों से आवेदन लेने का काम किया गया। आवेदन लेने के बाद उसे विभागवार छंटनी और संबंधित विभागों में निराकरण के लिए भेजने का काम किया गया है। दूसरे चरण में अब आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। आवेदन पत्रों की छंटनी के दौरान
मनोहर का आवेदन जब अधिकारियों के हाथ में पहुँचा तो पहले तो सभी मुस्कुरा उठे, लेकिन फिर सवाल उठा – इसका निराकरण कैसे करें? यह मामला न तो किसी योजना का है, न शिकायत का और न ही प्रशासनिक सुधार से जुड़ा है। अफसर पशोपेश में हैं कि मनोहर की इस दिली इच्छा को कैसे जवाब दें।
उत्तर छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बना आवेदन:
इस अजीबो-गरीब मगर मासूम आवेदन ने उत्तर छत्तीसगढ़ में हलचल मचा दी है। लोग इसे मनोहर की मासूमियत और विराट कोहली के प्रति जुनून से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी यह मामला धीरे-धीरे सुर्खियाँ बटोर रहा है।